1 घंटे में हुये थे 21 ब्लास्ट, 56 लोगों की गई थी जान, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में फैसला आज
अहमदाबाद- 2008 में अहमदाबार में हुये सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आज फैसला आ सकता है। इस मामले में आज कोर्ट सुनवाई कर अपना फैसला दे सकती है। आपको बता दें कि बम धमाकों को लेकर 1 फरवरी को फैसला आना था लेकिन विशेष न्यायाधीश एआर पटेल के कोविड-19 पॉजीटिव होने के चलते वे होम आइसोलेशन में चल रहे थे। जिसके चलते इस मामले की अंतिम सुनवाई 8 फरवरी को तय की गई थी। अब ये फैसला आज आने की संभावना है। यह मामला 26 जुलाई 2008 का है। जब अहमदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में एक घंटे के भीतर 21 सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इस धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस विस्फोट में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। देश में इतने कम समय में इतने धमाके पहले कभी नहीं हुए थे। एक घंटे के अंदर अहमदाबाद में 21 धमाके हुए। पुलिस ने अहमदाबाद में 20 प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि सूरत में 15 अन्य प्राथमिकी दर्ज की गईं थीं। जहां विभिन्न स्थानों से बम बरामद किए गए थे। अदालत द्वारा सभी 35 प्राथमिकी को मर्ज करने के बाद मुकदमा चलाया गया। क्योंकि पुलिस जांच में दावा किया गया था कि वे एक ही साजिश का हिस्सा थे। वरिष्ठ लोक अभियोजक सुधीर ब्रह्मभट्ट ने कहा कि फैसला आज सुनाए जाने की संभावना है।