उत्तराखण्ड में कल फिर हिमपात के आसार
देहरादून- जबर्दस्त हिमपात से अस्त-व्यस्त हुआ उत्तराखण्ड का जनजीवन अभी पटरी पर लौटा भी नहीं था कि एक बार फिर हिमपात के आसार बनने लगे हैं। मौसम विभाग की माने तो 9 फरवरी यानी कल उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में फिर से हिमपात हो सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आठ फरवरी को कुमाऊं में मौसम साफ रहने की संभावना है। जबकि नौ फरवरी यानी कल से उत्तराखंड में फिर और हिमपात के आसार हैं। आपको बता दें कि लगातार दो दिन तक बारिश और हिमपात के बाद पिछले दो दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। दिन में अच्छी खासी धूप खिल रही है। इससे मैदान से लेकर पर्वतीय क्षेत्र के तापमान में तेजी आई है। तीन दिन पहले हल्द्वानी में अधिकतम पारा नौ डिग्री के करीब था, अब यह बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंच गया है। घाटी वाले बागेश्वर जिले में दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच रहा है। सोमवार को पंतनगर इलाके में कोहरा हल्का रहा तो धूप की वजह से तापमान 17 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।