गोपेश्वर- उत्तराखंड के चमोली जिले में प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली के बर्फ भरे ढलानों पर सोमवार से राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्ड चौंपियनशिप शुरू हो गई। ये प्रतियोगिता 7 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेगी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने इसके आयोजकों, गढ़वाल मंडल विकास निगम, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, पर्यटन और खेल संघ को चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद इतने कम समय में आयोजन का प्रबंध करने के लिए बधाई दी। इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत 17 प्रदेशों के 200 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) व उत्तराखंड स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित चौंपियनशिप के तहत जाइंट सलालम में पहले दिन सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरंग ने स्वर्ण, आसिफ इजाज ने रजत व सुनील कुमार ने कांस्य पदक झटके।