राजभवन में वसंतोत्सव का आगाज़, राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने किया शुभारम्भ
-आकांक्षा थापा
राजभवन में वसंतोत्सव का शुभारंभ आज से हो गया… यह भव्य पुष्प प्रदर्शनी दो दिन तक चलेगी और आमजन के लिए निश्शुल्क प्रवेश है। आज शनिवार की सुबह राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दो दिवसीय आयोजन में पुष्प उत्पादकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। जबकि, रविवार को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित होगा। आयोजन में सभी से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन की अपील की गई है।
इस पर राज्यपाल ने कहा कि 2003 से प्रारम्भ हुई राजभवन में वसंतोत्सव की परंपरा अब लोकप्रिय होकर अब एक बड़े सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव का रूप ले चुकी है। उन्होंने बताया कि देहरादून की पहचान बन चुकी पुष्प प्रदर्शनी का पिछले साल कोविड-19 के कारण आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष सभी सावधानियों के साथ इसका आयोजन करने का निर्णय लिया गया।