Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून शताब्दी की कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

-आकांक्षा थापा

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी की एक कोच में आग लग गई जिससे यात्रियों में अफ़रा-तफरी मच गई। दरअसल जब ट्रेन हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज के जंगल से गुज़र रही थी, तब ही यह बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान लोको पायलट ने फ़ौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया। जिसके बाद कोच को तत्काल खली करवाया गया , और कोच को बड़ी डिब्बों से अलग कर दिया गया। इस हादसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
यह घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। शताब्दी एक्सप्रेस जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कंसरो रेंज से होकर गुजर रही थी तभी रेलगाड़ी के एक कोच में अचानक आग लग गई …. जिसके बाद कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कंसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया।
सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी अपने निजी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में ही पूरी बोगी जल गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी व कांसरो वन रेंज के अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद रेल लाइन की पावर सप्लाई भी कट गई थी। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस जगह यह हादसा हुआ वह जगह राजाजी टाइगर रिजर्व की सघन वन क्षेत्र में है, जहां सड़क मार्ग से भी पहुंच आसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *