देश मे बढ़ते कोरोना के साथ-साथ ओमीक्रोन ने भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए है… जिस वजह से सरकार ने 15-20 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। बच्चों को जायडस कैडिला की जायकोव-डी और भारत बायोटेक कि कोवैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल चुकी हैं। अगले हफ्ते से शुरू होगा टीकाकरण। 15 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाने पर सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। बता दें कि वैक्सीन 12 से 18 उम्र के बच्चों को लगाने कि मंजूरी मिल गई थी हालाँकि फ़िलहाल सरकार द्वारा सिर्फ 15-18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को लेकर ही फैसला लिया गया है।
टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा बनाई गयी वेबसाईट Cowin प्लेटफार्म पर होगा। वहीँ, रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे इसकी जानकारी अभी तक सरकार ने नही दी है। बताया जा रहा है कि दोनों ही वैक्सीन की दूसरी डोस 28 दिन के बाद लगाई जाएगी। बच्चों के लिए पूरे देश मे निशुल्क टीकाकरण अभियान चलेगा .. वैक्सीनेशन के लिए सरकारी केन्द्रों में कोई पैसे देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी केवल निजी अस्पतालों मैं वैक्सीनेशन लगवाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक बच्चों लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनेंगे, हालाँकि इस बारे में अभी सरकार की ओर से कुछ जानकारी नहीं दी गई है