Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी “लक्ष्य सेन” को 15 लाख की धनराशि से किया सम्मानित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। आपको बता दें कि लक्ष्य सेन ने हाल ही में स्पेन के ह्यूएलवा में हुई बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सीएम धामी ने लक्ष्य सेन की प्रतिभा का आदर करते हुए उन्हें 15 लाख रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि भेंट की….. साथ ही, उन्होंने लक्ष्य सेन के माता-पिता को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि “लक्ष्य सेन ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। लक्ष्य सेन आगामी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें इसकी हम सब कामना करते हैं।” वहीं इस अवसर पर उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ आर. के. जैन, श्री राकेश ओबरॉय, श्री विनीत अग्रवाल, डॉ महेश कुड़ियाल समेत कई अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी मौजूद रहे।

आपको बता दे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले है। वह बैडमिंटन परिवार से तालुक रखते है। लक्ष्य सेन के दादा अल्मोड़ा में बैडमिंटन खेला करते थे। वही उनके पिता डीके सेन भी बैडमिंटन कोच हैं, साथ ही लक्ष्य के बड़े भाई चिराग सेन भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *