उत्तराखंड मौसम: पहाड़ों में बर्फबारी, तो निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के मौसम ने रुख बदला हुआ हैं, तेज हवाओं, कोहरे और पाले की वजह से उत्तराखंड का तापमान तेजी से गिर रहा है। वहीं 7 जनवरी तक मौसम विभाग ने 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। जबकि, पांच और छह जनवरी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना है। केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी जारी है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों में बर्फबारी से लोगों को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 5 जनवरी से ठंड में और बढ़ोतरी होने वाली है। मसूरी, चकराता, धनौल्टी, सुरकंडा, ग्वालदम, औली, दुग्गलबिट्टा, चोपता, कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र, नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, नई टिहरी सभी जगहो में बर्फबारी हो सकती है। साल के शुरुआत से ही इन सभी क्षेत्रो में अधिकतर पर्यटक घूमने आ रहे हैं।