बेरोजगार युवाओं ने नंगे पैर किया मुख्यमंत्री आवास कूच, सरकार से की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओँ ने एक बार फिर से धामी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। दअरसल युवाओं ने सरकार से उत्तराखंड पुलिस कास्टेबल और दूरसंचार विभाग में निकली हेड कास्टेबल की भर्ती में आयु सीमा 18 से 28 वर्ष किए जाने की मांग की है। इस मामले में सैंकड़ों बेरोजगारों ने सर्दी के मौसम में नंगे पैर चलकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज बेरोजगारों की पुलिसकर्मियों के साथ तीखी झड़प भी हुई। भारी पुलिस बल होने के कारण बेरोजगार बैरिकेडिंग पार नहीं कर सके। जिससे बेरोजगारों ने यहीं पर धरना दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के पीआरओ राजेश शेट्टी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और दो दिन के भीतर उम्रसीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि सरकार ने विज्ञप्ति में उम्र 18 से 23 रखी है। पहले ही प्रदेश के हजारों छात्र आठ साल से पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नहीं खुलने से उम्र सीमा पार कर गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग दो साल और बर्बाद हो गए, इसे देखते हुए सरकार को पुलिस की कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पदों में भर्ती के लिए उम्र सीमा कम से कम 28 वर्ष करनी होगी.. तभी गरीब छात्रों का भला होगा। इस दौरान उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो उन्हें उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेंगा