सौरव गांगुली के परिवार पर कोरोना का वार, परिवार के चार सदस्य आए कोरोना की चपेट में
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना की चपेट में आम आदमी से लेकर कई जानी मानी हस्तियां भी इस चपेट में आ रही है। इनसबके बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के परिवार के भी चार सद्स्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सौरव गांगुली के भाई देवाशीष गांगुली, बेटी सना गांगुली, सुरोदीप गांगुली और जेस्मिन गांगुली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित हैं इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही 28 दिसंबर को सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जिसके बाद अब उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हांलाकि उपचार के बाद सौरव गांगुली तो कोरोना को हराकर ठीक हो चुके है। लेकिन सूत्रों के अनुसार उनकी बेटी सना गांगुली के अंदर कोरोना के समान्य लक्षण दिखे है। इससे पहले दोनों माँ बेटी डोना और सना का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसमे उन दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। फिल्हाल पूरे परिवार को अभी होम आइसोलेशन में रखा गया हैं। जहाँ उनका डॉक्टरों की ओर से ध्यान रखा जा रहा हैं।