उत्तराखंड में 19 जनवरी से बिगड़ेगा मौसम
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेशभर में 19, 20 और 21 जनवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल आदि जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं 21 जनवरी के बाद बारिश में तेजी देखने को मिलेगी। जिससे तापमान में काफी गिरावट आ सकती है। इस दौरान उन्होने बताया कि मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरा भी छा सकता है।