प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बीच अचानक रूका टेलीप्रॉम्प्टर, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम को विश्व आर्थिक मंच को संबोधित कर रहे थे। इस बीच अचानक उनका टेलीप्रॉम्प्टर रुक गया। टेलीप्रॉम्प्टर के रूकते ही प्रधानमंत्री इधर उधर देखने लगे। प्रधानमंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया में भी बहुत छाया हुआ हैं और लोग इसे खुब शेयर भी कर रहे है। वहीं विपक्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहा है। राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी अपने आप नहीं बोल सकते। वह एक टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते है, जो एक कंट्रोलर द्वारा संचालित होता है।’ बता दें कि राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी प्रधानमंत्री के लिए लिखा है कि “इतना झूठ टेलीप्रॉम्प्टरभी नहीं झेल पाया “