सोमवार से प्रदेशभर में खुले कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल, कोरोना गाईडलाईन का करना होगा अनुपालन
उत्तराखंड में आज से कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल खुल गए हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से आदेश जारी होने के बाद प्रदेशभर में आज से 9वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई है। कोरोना के मामले कम होने के बाद यह फैसला शासन की ओर से लिया गया है। स्कूल भौतिक रूप से खुलने के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई हो रही है। वहीं राज्य में कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल पहले से ही खुल चुके हैं। शिक्षा महानिदेशक के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने से पहले उन्हें सैनिटाइज किया गया। वहीं राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने बताया कि स्कूल में सभी तैयारियां की जा चुकी है। पहले दिन 60 प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहे बच्चों की उपस्थिति आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है।