कोरोना काल – चार धाम यात्रा से इस बार आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
बद्रीनाथ में सीएम योगी ने यूपी पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया। मंगलवार को वह बदरीनाथ धाम में पहुंचे थे और यहां आवास गृह का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे। बदरीनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को अब उच्च स्तरीय आवास एवं खानपान की सुविधाएं मिलेंगी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम में चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पर्यटन आवास गृह का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत लगभग 11 करोड़ रुपये है। बदरीनाथ में हेलीपैड व राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन आवास गृह का निर्माण किया जाएगा।
चीन बॉर्डर पर भारत के आखिरी गाँव माणा का सीएम योगी ने किया दौरा
उत्तराखंड के अपने तीसरे दिन के दौरे में जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोशीमठ पहुंचे तो वहां से उनका काफिला एक ख़ास गाँव की ओर चल पड़ा … दरअसल ख़राब मौसम की वजह बद्रीनाथ जाने का कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़ा तो दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आज सुबह बद्रीनाथ पहुंचे थे जहाँ से दोनों का काफिला बॉर्डर के आखरी गाँव माणा पहुंचा जहाँ गाँव के लोगों के बीच पहुँच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से हालात पर चर्चा की और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस ख़ास गांव के बारे में जानकारी हासिल की। यहाँ आईटीबीपी के अधिकारीयों ने दोनों मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कोरोना काल में चार धाम यात्रा से इस बार आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया