अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वार शासन में एक बार फिर हुए तबादले – 2 आईएएस , 2 पीसीएस इधर से उधर November 18, 2020 Jai Bharat शासन ने अधिकारियों के किए तबादले, 3 आईएएस 2 पीसीएस के के तबादले, आईएएस रामविलास यादव से हटाया गया अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, आईएएस वंदना सिंह को मिला अपर सचिव ग्रामीण विकास का जिम्मा, आईएएस रोहित मीणा बने प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार, पीसीएस नवनीत पांडे बने मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, पीसीएस संजय कुमार बने संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार,