उत्तराखंड – समूह ‘ग ‘ की 1000 पोस्ट पर होगी जल्द भर्ती – बेरोज़गार छात्रों में जगी उम्मीद
ताली और थाली बजाकर उत्तराखंड में बेरोज़गारी की मौजूदा हकीकत बयां करने वाले बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर आयी है। दरअसल अब प्रदेश में समूह ग के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। कोरोना संक्रमण के बीच सभी ज़रूरी नियंमों के साथ प्रदेश सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती परीक्षाएं कराने की इज़ाज़त दे दी है। अब इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि इससे एक लाख से अधिक पहाड़ के उन उम्मीदवारों का भर्ती परीक्षाओं के लिए हो रहा लम्बा इंतजार खत्म होगा जो एक अदद नौकरी का सपना देख रहे हैं। आपको बता दें कि अब आयोग की ओर से भर्ती परीक्षाओं के लिए एसओपी तैयार की जाएगी जानकार उम्मीद जता रहे हैं कि अक्टूबर या नवंबर महीने तक ये बहुप्रतीक्षित परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकती है।
प्रदेश में 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था जिसके चलते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 23 मार्च से होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। आज मौजूदा हालत की बात करें तो आयोग अब एक हजार से अधिक पदों की छह लिखित परीक्षाएं कराने जा रहा है।
इसके पहले आयोग ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार से ये सभी परीक्षाएं कराने की अनुमति मांगी थी। कार्मिक विभाग ने इसकी अनुमति देते हुए अनलॉक-4 के दिशा निर्देश के अनुसार आयोग को एसओपी तैयार करने को कहा है। अब आयोग सहायक लेखाकार पंत नगर, जेई इलेक्ट्रिकल, जेई सिविल, सहायक कृषि अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, आबकारी प्रवर्तन सिपाही पदों की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है।
विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक के 158 पदों और शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए वर्तमान में आवेदन भरे जा रहे हैं। 14 सितंबर को आवेदन भरने की अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। उनके पास अब दो दिन का समय है।
उत्तराखंड में साल 2014 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया था जिसने बीते तीन सालों में चयन आयोग में 59 भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर छह हजार पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की थी । इस चयन वर्ष में आयोग ने 2500 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। वहीं, तीन हजार से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार से भर्ती परीक्षाएं कराने की अनुमति मिल गई। आयोग की ओर से एसओपी तैयार कर अक्तूबर व नवंबर में परीक्षाएं कराने के लिए तारीख निर्धारित की जाएगी। अनलॉक-4 में भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों पर जांच कराने या क्वारंटीन होने शर्त लागू नहीं होगी। यानि प्रदेश के हज़ारों प्रतियोगी छत्रों को अब इम्तेहान की तैयारियों में जुटने का समय आ गया है क्यूंकि उनके सामने नए मौके जल्द खुलने वाले हैं