Saturday, May 11, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वार

ऐसे नेताओं ने किया कांग्रेस का उत्तराखंड में बेडा गर्क 

  •           नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का वायरल वीडियो बना मुसीबत 
  •          पीसीसी चीफ के सामने अपने ही नेता को जमकर लगायी फटकार 
  •          कार्यक्रम में एसी और कुर्सियों की कमी पर जताई नाराज़गी 
  •         आखिर क्यों नेताओं को पड़ जाती है आरामतलबी की आदत ?
  •         दावे सड़कों पर संघर्ष का और चाहिए एसी रूम की सुविधाएं 
  •         भाजपा और आप ने कांग्रेस नेता पर किया ज़ुबानी हमला 
  •         जनता भी बोली ऐसे नेताओं से नहीं होगा प्रदेश का भला 

मुझे आदत नहीं गर्मी में कार्यक्रम करने की ,मैं अपने कार्यक्रम एसी कमरों में करती हूँ ,हमारे साथ दस बारह गाड़ियां तो चलेंगी ही ,बैठने को कुर्सियां भी नहीं  – इंदिरा हृदयेश , नेता विपक्ष , उत्तराखंड 

उत्तराखंड की सीनियर मोस्ट लीडर , कई बार की कैबिनेट मंत्री रहीं और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है …..  अपने लम्बे पोलिटिकल कैरियर को एक पब्लिक मीटिंग में कैसे एक्सपोज़ कर रही हैं आपको ज़रूर जानना चाहिए क्यूंकि आपके ही वोट हासिल कर ये बड़े बड़े नेता ऐसी कमरों में बैठकर देश प्रदेश के नीति निर्माता बन जाते हैं ….  सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी टीम की उत्तराखंड में सबसे अनुभवी नेता इंदिरा हृदयेश ने अपने आरामतलबी का बखान कर अपने ही पार्टी के महानगर अध्यक्ष को सरेआम ज़लील कर सियासत के असली चेहरे को बेनकाब किया है …. 

 

सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस एक तरफ जन आंदोलन करने की बात करती है … सड़कों पर आम मुद्दों को लेकर संघर्ष का दावा करती है लेकिन उसके दिग्गज नेता ही थोड़ी देर की गर्मी भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते तो अंदाज़ा लगाइये ये हमारे और आपके हितों के लिए कितने संजीदा होंगे ……  नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का  अपने ही सीनियर नेता को  सरेआम  बेइज्जत करना कांग्रेस के नेताओं के असली चेहरे को दिखा रहा है है सवाल ये है कि अगर मैडम को एसी Ac ही चाहिए था तो फिर उन्हें सड़कों पर संघर्ष का दावा नहीं करना चाहिए ….. अपने ऐशो आराम वाले कमरे से बाहर धूप में नहीं निकलना चाहिए ……

सवाल ये उठता है कि क्या पार्टी कार्यकर्ताओं को इस तरह से सरेआम बेज़्ज़त करने से इन्हे सत्ता की मलाई काटने को मिल जायेगी …… इस घटना के दौरान अफसोस कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी नेता प्रतिपक्ष के इस बुरे वर्ताव को बड़ी ख़ामोशी से देखते और सुनते रहे ….  नेता प्रतिपक्ष के उस वायरल वीडियो के सहारे अब विपक्षी कांग्रेस कल्चर पर जमकर हमला कर रहे हैं  एक तरफ आम आदमी पार्टी इसको कांग्रेस का असली चेहरा बता कर मैडम से माफ़ी मांगे की बात कह रही है तो वहीँ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन इसको कांग्रेस  अंदरूनी संघर्ष का नतीज़ा बता रहे हैं। भाजपा उपाध्यक्ष भसीन ने कहा की कांग्रेस का शामियाना उखड़ा हुआ है  

इधर देहरादून की जनता भी इस वीडियो के सामने आने के बाद नेताओं के व्यहवार से गुस्से और नाराज़गी का इज़हार कर रही है…..  इस वायरल वीडियो ने जहाँ नेताओं के असली चेहरे को दिखाया है वहीँ जनता को सोचने पर भी मज़बूर किया है कि आखिर कैसे ये नेता उनका भला करेंगे …. प्रदेश में अब सियासी पार्टियों का हर कदम अगले चुनाव की तरफ बढ़  रहा है एक तरफ भाजपा अपने किले को बचाने के लिए योजनाओं की झड़ी लगाएगी वहीँ विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का पोस्टमार्टम करने की तैयारी कर रही है लेकिन सवाल उठता है कि जब जनता के सामने कांग्रेस नेताओं के ऐसे शर्मनाक वीडियो आएंगे तो जनता का भरोसा जीतना टीम सोनिया के लिए किसी अग्नि परिक्षा से कम नहीं होगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *