धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, ये आ सकते हैं अहम प्रस्ताव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शाम 5:00 बजे से सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी, जानकारी के मुताबिक दो दर्जन के करीब बैठक में प्रस्ताव लाए जाएंगे, सभी प्रस्तावो को कैबिनेट की हरी झंडी मिलने की संभावना है वही कैबिनेट बैठक में राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार कड़े निर्णय ले सकती है, जिसके तहत शीतकालीन अवकाश के बाद खुल रहे स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सीमित रखने के साथ ही सार्वजनिक जीवन में भीड़भाड़ कम करने के लिए भी प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखे जा सकते हैं, इसके अलावा पेयजल कर्मचारियों का वेतन कोषागार से देने और पेंशन का प्रकरण भी कैबिनेट के समक्ष आ सकता है इसके साथ ही रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष रखे जा सकते हैं