Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनपौड़ी गढ़वालराजनीतिराज्य

बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र

उत्तराखंड बीजेपी में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। दअरसल भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत ने एक महीने के अंतराल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दो अलग-अलग पत्र लिखकर कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पर उनके लैंसडाउन निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर समस्या का निदान ना होने पर अनशन पर जाने की धमकी भी दी है बता दें कि हरक सिंह रावत राज्य के बिजली, वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं। ऐसे में दिलीप सिंह रावत ने सीएम धामी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि हरक सिंह रावत के प्रभाव के चलते धूमाकोट में नव स्थापित बिजली वितरण कार्यालय में कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति नहीं की जा रही है। विधायक दिलीप सिंह रावत ने दावा किया कि राजनीतिक शत्रुता के चलते हरक सिंह उनके निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर इस समस्या को सुलझाने की बात कही है। ऐसा ना होने पर उन्होंने राज्य विधानसभा के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की धमकी दी है। बता दें कि दिलीप सिंह ने इससे पहले भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कालागढ़ एवं लैंसडाउन वन संभागों में हुए निर्माण कार्यों में कथित अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन पर जांच की मांग की थी। बता दें कि भाजपा विधायक ने पत्र में कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में पखरो टाइगर सफारी का निर्माण, दीवार निर्माण समेत भवन निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *