Monday, October 7, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराष्ट्रीयरुद्रप्रयागस्पेशलहरिद्वार

UTTRAKHAND – कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर जय भारत टीवी के संपादक नितिन गुप्ता की अपील 

#Managing #Editor’s #corner 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दूसरी बार सेल्फ कोरेन्टीन हुए हैं क्यूंकि उनके ही स्टाफ में कुछ लोग कोविड संक्रमित पाए गए थे …. इसके पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ चूका है। ये बताता है कि बीते कुछ दिनों उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण पहाड़ से लेकर मैदान तक और आम से लेकर ख़ास तक को अपनी जद में ले चुका है …. लाख दावों और एहतियात के बावजूद प्रदेश में चंद दिनों में ही कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं जो न सिर्फ हैरान करते हैं बल्कि आम जनों को परेशान भी कर रहे हैं। देहरादून राजधानी में तो बाकायदा वीकेंड्स में नगर निगम ने शहर को सेनेटाईज़ भी किया था लेकिन उसका कितना फायदा हुआ ये सरकारी आंकड़े बताते हैं ,

आंकड़ों की बात करें तो एक महीने से भी कम समय में  9366 लोग इस बीमारी की जद में आए हैं। जबकि इससे पहले लगभग पांच महीने में 7183 कोरोना संक्रमितों के केस आए थे। बुधवार को एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा। प्रदेश में 535 और लोग संक्रमित मिले। यह एक दिन में संक्रमितों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 23 अगस्त को प्रदेश में 558 मामले आए थे। इधर, देहरादून में भी कोरोना के रिकॉर्ड 170 मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो सरकारी और प्राइवेट टेस्टिंग लैब से अब तक कुल 8699 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है जिनमें 8164 सैंपल निगेटिव आए हैं।

घबराने की बजाय एहतियात बरतना ही फायदेमंद है लिहाज़ा आप जब भी किसी ज़रूरी काम से घर की चौखट पार करें तो याद रखे मुंह पर मास्क और भीड़ से दूरी बहुत ज़रूरी है क्यूंकि कोरोना लगातार अपनी फितरत बदल रहा है 

अब प्रदेश वार आपको आंकड़े भी बता देते हैं  – 

नैनीताल में 81 व हरिद्वार में 80 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 64 में कोरोना की पुष्टि हुई है। टिहरी गढ़वाल में भी 36 नए मामले आए हैं। वहीं पौड़ी में 25, चमोली में 22, चंपावत में 20, बागेश्वर में 13, उत्तरकाशी में 15, पिथौरागढ़ में सात और रुद्रप्रयाग में दो लोग संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश का आंकड़ा 16549 पर पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित सात और लोग की मौत हो गई है। इनमें हरिद्वार निवासी 47 वर्षीय महिला, चंपावत निवासी 47 वर्षीय महिला, हरिद्वार निवासी 62 वर्षीय महिला और ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय शख्स की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है। इसके अलावा हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी 66 वर्षीय और 59 वर्षीय दो लोग की मौत हुई है। इसके अलावा उत्तरकाशी में जोशियाड़ा निवासी बुजुर्ग की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 228 मरीजों की कोरोना से जान जा चुकी है। 

प्रदेश में 323 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें दो अल्मोड़ा, तीन चमोली, 79 देहरादून, 84 हरिद्वार, 75 नैनीताल, 2 पौड़ी, 26 रुद्रप्रयाग, दो टिहरी, 30 ऊधमसिंह नगर व 20 उत्तरकाशी से हैं। कुल मिलाकर प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 11524 हो गई है। इस समय 4740 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित 57 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

अब जिस तरह से बाज़ारों और सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उतर रही है और होटलों दुकानों और सब्जी मंडियों में लोगों ने बेफिक्री दिखानी शुरू कर दी है वो आने वाले समय में बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है लिहाज़ा जय भारत टीवी आपसे अपील करता है कि ख़तरा अभी बरकरार है लिहाज़ा सावधानी से हर सुरक्षा मानकों का पालन करें ताकि आपके साथ साथ आपके परिवार में भी सुरक्षा बनी रहे।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *