15 अक्टूबर से खुलेंगे उत्तराखंड के सभी नामचीन बोर्डिंग स्कूल
भले ही देश में स्कूल खोलने या न खोलने की बहस जारी हो लेकिन एजुकेशन के लिए विश्व विख्यात देहरादून और नैनीताल के स्कूल 15 अक्तूबर से खुलने जा रहे हैं। स्कूल खोलने को लेकर बोर्डिंग स्कूलों ने भी रजामंदी दे दी है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ हुई वर्चुअल बैठक में दून और नैनीताल के दस बड़े बोर्डिंग स्कूलों ने नौवीं से 12 तक के स्कूल खोलने की मांग की। कुछ स्कूलों ने ये भी सलाह दी कि अभी सिर्फ दसवीं और बारहवीं बोर्ड के बच्चों के लिए स्कूल खोल जाएं। कुछ दिन बाद नौवीं और ग्यारहवीं के बच्चों को बुलाया जाए।
सुरक्षा मानकों और ज़रूरी उपायों की बात करें तो बोर्डिंग स्कूलों ने ये भी कहा कि वे स्कूल और हास्टलों में केंद्र की सारी गाइडलाइन का तो शत प्रतिशत पालन करेंगे ही,साथ ही हास्टलों में बच्चों की सुरक्षा के हर उपाय किए जाएंगे। जैसे डाइनिंग से लेकर डोमेट्री तक सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी बातों का ख्याल रखा जाएगा।
प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने बताया कि बोर्डिंग स्कूल भी 15 से पूरी तरह खुलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बच्चों को स्कूल आने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी बोर्डिंग स्कूल खुलने के लिए तैयार हैं।
वहीँ उत्तराखंड में अनलॉक-05 के दौरान स्कूलों की सूचना जुटाने के लिए के लिए सभी सीईओ, बीईओ और उपशिक्षा अधिकारियों को नेाडल अधिकारी नियुक्त कर दिया। शिक्षा विभाग के राज्य नोडल अधिकारी-कोरोना वीएस रावत ने गुरूवार शाम इसके आदेश जारी किए।
कहा कि नोडल अधिकारी स्कूलों में गतिवधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही नियमित रूप से सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे , लिहाज़ा अब आप अपने बच्चों को नियम कायदे मानने के लिए अभी से समझाना शुरू कर दीजिये