स्मार्ट सिटी के लिए लम्बे समय से तोड़ फोड़ झेल रहे देहरादून वालों के लिए बुलडोज़र की धमक एक बार फिर सिरदर्द बनने वाली है। नगर निगम से खबर आयी है कि देहरादून शहर में अगले हफ्ते से अवैध कब्जों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई दोबारा शुरू होगी। सरकार ने जिलाधिकारी और नगर निगम के नगर आयुक्त को कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं।
नगर आयुक्त अब इस सिलसिले में बचे हुए अवैध कब्जेदारों के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान एक बार फिर देहरादून की सड़कों पर शुरू हो जाएगा। इसके पहले सभी अवैध कब्जे हटाने के लिए टास्क फोर्स गठित करने की भी शुरुआत हो गयी है।
इसके पहले मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने राजधानी में चिन्हित स्थानों पर अतिक्रमण हटाए जाने के मुद्दे पर एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में सचिव शहरी विकास, सचिव लोनिवि, देहरादून के जिलाधिकारी व नगर निगम के नगर आयुक्त मौजूद थे। इस मीटिंग में शहर में अब तक चले अतिक्रमण अभियान की समीक्षा की गई। इसके बाद ये फैसला हुआ कि अगले हफ्ते से शहर में चिन्हित अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। इसके लिए जिलाधिकारी व नगर आयुक्त की जिम्मेदारी तय की गई।
यहाँ आपको ये भी बता दें कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुयी है ————-