उत्तरकाशीः प्रशासन ने रूकवाई नाबालिग की शादी, सूचना मिलते ही रास्ते से लौटी बरात
उत्तरकाशी-डुंडा के कुमारकोट गांव में एक नाबालिग की शादी करवाने की शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम गुरूवार को देर शाम गांव पहुंची। नाबालिग लड़की और उसकी मां को वन स्टॉप सेंटर उत्तरकाशी लाया गया है। वहीं, बरात रास्ते से ही लौट गई।
जिस लड़की की शादी कराई जा रही थी, हाईस्कूल के प्रमाणपन्न से उसकी उम्र 16 वर्ष कुछ माह होने की पुष्टि हुई। जिस पर टीम नाबालिक लड़की और उसकी मां को पूछताछ के लिए जिला मुख्यालय स्थित वन सेंटर ले आई। पूछताछ में पता चला कि नाबालिक की बात हरियाणा में उनके किसी परिजन ने ही करवाई थी। मामले की भनक लगते ही हरियाणा से आ रही बरात रास्ते से ही लौट गई। बताया जा रहा कि परिजनों ने नाबालिक का हरिद्धार में फर्जी जन्म प्रमाणपन्न भी बनवाया है।
जिसके आधार पर परिजनों ने कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज भी करवा दी थी। प्रशासन का कहना है कि यदि कोर्ट मैरिज करवाई गई होगी तो दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। मामले में गहनता से जानकारी जुटाई जा रही है।