उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर 19 के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास
उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड के लिए आज बेहद खास दिन है। उत्तराखंड की महिला अंडर 19 टीम फाइनल में मध्य प्रदेश से भिड़ रही है। इस वक्त उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बीच फाइनल खेला जा रहा है जहां उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तान पूजा राज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया वहीँ, बल्लेबाजी मध्य प्रदेश की टीम कर रही है।
आपको बता दें कि अंडर 19 सेमीफाइनल मैच में उत्तराखंड ने आंध्र प्रदेश को 7 विकेट से हराया था, जहाँ टीम को फाइनल में पहुंचाने में पूजा राज का अहम योगदान रहा। सेमीफइनल में आंध्रा की टीम ने पहले बैटिंग कर 102 रन बनाए थे। उत्तराखंड के लिए राघवी ने 32 और नीलम भारद्वाज ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
आज फाइनल उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। अगर मैच में उत्तराखंड को जीत मिल जाती है तो यह पहला टूर्नामेंट होगा, जिसे ये टीम जीतेगी।