Chardham Yatra: बारिश के चलते रोकी गई चारधाम यात्रा, राज्य में बारिश को लेकर रेड अलर्ट
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा रोक दी गई है। भारी बारिश के लिये जारी रेड अलर्ट को देखते हुये उत्तराखण्ड सरकार ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही राज्य में आज सभी स्कूल और कॉलेजों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 18 अक्टूबर को भारी से भारी बारिश की आशंका है और आज के लिये राज्य में रेड अलर्ट जारी है। पिछले 24 घंटे से उत्तराखण्ड में मैदान से लेकर पहाड़ों तक लगातार बादल बरस रहे हैं। चारधाम यात्रा पर लगी यह रोक अस्थाई है मौसम साफ होने के बाद यात्रा फिर से आरंभ की जाएगी। अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और पर्यटकों और चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष ध्यान रखने की अपील की है। चारधाम यात्रा में गये यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर बने रहने के निर्देश हुये हैं।
मुख्यमंत्री ने पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं।