आतंकी मुठभेड़ में अब तक उत्तराखण्ड के 5 जवान शहीद, जवानों की शहादत से गम में डूबा राज्य
पिछले 7 दिनों से जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों के जंगलों में चल रहे सर्च ऑपरेशन में अब तक देश के 9 वीर जवाद शहीद हो चुके हैं। अलग-अलग जगह पर चल रही मुठभेड़ों में अकेले उत्तराखण्ड के पांच जवान शहीद हो चुके हैं। अपने पांच बेटों की शहादत के बाद राज्य का माहौल गमगीन है, लोगों में आंतकियों की इस दुस्साहस भरी हरकत से भारी गुस्सा भी है।
पहले सुनीत कुमार, योगंबर सिंह और विक्रम सिंह नेगी ने अपनी शहादत दी और उसके बाद सूबेदार अजय रौतेला और नायक हरेन्द्र सिंह शहीद हुये। पांच दिनों में उत्तराखण्ड के पांच वीर सपूत देश के लिये अपनी जान दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर से जैसे ही जवानों के शहीद होने की खबर उत्तराखण्ड पहुंचती है लोगों का दिल बैठ जाते हैं।