14 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के टिहरी जिले के दो सैनिक शहीद हो गए थे। आज सोमवार को शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रामपुर पहुंच गया। इससे पहले शहीद के पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर 2.30 बजे सेना के हवाई जहाज से जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुँचाया गया था। वहीँ सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कृषि मंत्री-सुबोध उनियाल, सैनिक कल्याण मंत्री-गणेश जोशी भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। सीएम धामी ने शहीद सूबेदार अजय रौतेला को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद अजय रौतेला की सहादत की खबर सुनकर उनके पूरे गाँव में शोक और सभी की आँखे नम थी। परिवार के सभी सदस्यों का भी रो-रोकर हाल बुरा है, इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ पहुंची। आपको बता दे कि दोपहर एक बजे के बाद ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट में उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।