उत्तराखंड में आफत की बारिश, 48 घंटों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 लोगों की मौत
उत्तराखण्ड में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते पहाड़ों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। इस बीच उत्तरकाशी में देर रात बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। मांडो गांव में हुये इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गांव के चार लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें मौके पर अभी भी रेस्क्यू और खोजबीन के काम में लगी हुई हैं। आपको बता दें कि मांडो में कल देर रात अचानक भारी बारिश शुरू हो गई। ये बादल फटने जैसे हालात थे। पानी के साथ भारी मलबे ने कई घरों को अपनी जद में ले लिया।
इसी दौरान गांव की दो महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये। अभी भी गांव के चार लोग लापता चल रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है जहां घायल अब खतरे से बारह हैं। इधर हरिद्वार से आई तस्वीरें भी डराने वाली हैं। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से बीते दिन तीन मजदूर श्यामपुर टापू में फंस गये। इन चारों मजदूरों को रेस्क्यू कर किया गया। ये चारों मजदूर पुल के निर्माण कार्य में लगे हुये थे और रात को टापू पर ही सो गये थे। सुबह अचानकर नदी का जल स्तर बढ़ गया और चारों मजदूर वहीं फंस गये। बाद में एसडीआरएफ ने एनएचएआई की के्रन की मदद से चारों को रेस्क्यू किया। उत्तराखण्ड में जारी बारिश का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।