उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का रुख, पर्वतीय और मैदानी स्थानों में रहेगी कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड में हमेशा से ही मौसम एक चर्चा का विषय रहा है, रोज दफ्तर या घूमने जा रहे लोग पहले मौसम की जानकारी लेना पसंद करते हैं। वहीं आज राजधानी देहरादून सहित सभी पहाड़ी और मैदानी स्थानों में बादल छाए रहेंगे। आज सुबह से ही पहाड़ी स्थानों में लम्बे समय से पाला पड़ा रहा वहीं मौसम केंद्र ने अपने एक रिपोर्ट में बताया की लगभग सभी पहाड़ी क्षेत्रों में आजकल पाला गिर रहा है वहीं कुछ ही दिनों में मौसम में बदलाव होगा। आने वाले दिनों में अधिक पाला पड़ने से ठंड का स्थर भी और बढ़ने वाला हैं जिस कारण रात और श्याम से सुबह तक तेज ठण्ड का सामना करना पड़ेगा। राजधानी दून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी अधिक कोहरा और पाला पड़ने का अनुमान है। आपको बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में हलकी बारिश और बर्फबारी होने के अनुमान लगाए जा रहें हैं। वहीं पर्यटकों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। हर साल भारी मात्रा में पर्यटक नए साल में जश्न मनाने आते हैं। जहां राज्य के अधिकतम क्षेत्रों में दिसंबर के आखरी सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी के आसार बताये जा रहे हैं। जिससे अब पर्यटकों के लिए अच्छी खबर बताई जा रहे हैं।