बॉलीवुड की दो सहेलियाँ करीना कपूर और अमृता अरोड़ा पायी गयी कोरोना पॉजिटिव
देशभर में कोरोना संक्रमण की लहर एक बार फिर तेजी से फैल रहा है, ऐसे में बॉलीवुड की दो सहेली करीना और अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित पायी गयी है। जिस वजह से बॉलीवुड में एक बार फिर से हड़कम मच गया है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दोनों ही खास दोस्त है। दोनों सहेलियों ने बीते कुछ दिनों में एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें भी साझा की थी और दोनों ही एक दूरसे के काफी करीब नजर आती हैं, जिसके कारण दोनों में सुपर स्प्रेड की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों अभिनेत्री पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड पार्टी में शामिल हुई थी। पिछले दो दिन पहले की बात करें तो करीना कपूर, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा सभी कलाकार कारन जौहर की पार्टी में गए थे बता दें कि फिल्म “कभी खुशी कभी गम” के 20 साल पुरे होने की मौके पर यह पार्टी रखी थी जिसमे बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल थे।
बीएमसी ने कोरोना संक्रमित हुई करीना कपूर और अमृता अरोडा के संपर्क में आये सभी अभिनेताओं को उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने का आदेश जारी किया हैं। हालांकि दोनों अभिनेत्रियों की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है…