अप्रैल में बर्फ की सफेद चादर से ढकीं उत्तराखंड कि वादियां
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और उत्तराखंड की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं । मंगलवार देर रात राजधानी देहरादून में आंधी के साथ बारिश हुई। बदरीनाथ, गंगोत्री, हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है। वही देर रात हुई इस बारिश ने एक जंगलों में लगी आग को बुझा कर वन महकमा को एक राहत की सांस दी है। जहाँ उत्तराखंड के जंगल पिछले इतने दिनों से जल कर नष्ट हो रहे थे, अब उन्हें भी राहत मिली है..
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज को राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 3200 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।