Tuesday, July 15, 2025
उत्तराखंडहरिद्वार

छह किलो चरस के साथ बागेश्वर के एक तस्कर गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने चलाया अभियान

– आकांक्षा थापा

प्रदेश में पैर पसार रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर जगह-जगह अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। स्पेशल टास्क फोर्स के तहत गठित एंटी ड्रग टास्क फोर्स को इसी क्रम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें की स्पेशल टास्क फोर्स ने धर्मनगरी हरिद्वार में चरस पहुंचाने वाले बागेश्वर के एक तस्कर को दबोच लिया है। आरोपित के पास से छह किलो, 55 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले में टीम कुंभ के दौरान नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी है।

दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टास्क फोर्स भूपतवाला चेक पोस्ट के पास संदिग्धों की चेकिंग को पहुंची। तभी उन्हें बोलेरो वाहन में आ रहा एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। पूछताछ करने पर जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो उसकी तलाशी ली गई। जिसके बाद वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था। संदिग्ध के पास चरस पाई गई…. आरोपित की पहचान मान सिंह दानू निवासी बदियाकोट, थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई। वह बागेश्वर से चरस लेकर आ रहा था। फिहाल, आरोपित के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *