Wednesday, April 24, 2024
राष्ट्रीय

नक्सलियों ने भेजी लापता जवान की तस्वीर, रिहाई के लिए रखी शर्तें

-आकांक्षा थापा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए हमले के बाद अब बताया जा रहा है की एक कोबरा कमांडो नक्सलियों के कब्ज़े में है .. और आज दोपहर को नक्सलियों ने लापता जवान की सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी की है। सीआरपीएफ के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जवान को वापस लाने के लिए सुरक्षाबल उचित कार्रवाई कर रहा है।

बता दें की लापता जवान की फोटो जारी होने से पहले, बीजापुर के एक पत्रकार ने दावा किया कि उसके पास नक्सलियों ने दो बार फोन किया। नक्सलियों का कहना है कि जवान घायल है और उसे दो दिन में रिहा कर दिया जाएगा। बता दें कि बीजापुर में मुठभेड़ के बाद लापता कोबरा कमांडो की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। वहीं, सभी चैनल के माध्यम से जवान का पता लगाने की कोशिश की जारी है… लेकिन नक्सलियों ने पत्र जारी करके सरकार से बातचीत के लिए रजामंदी जाहिर की है।
आपको बता दें की, इससे पहले नक्सलियों ने अगवा जवान को रिहा करने के लिए सरकार के सामने शर्त भी रखी है। नक्सलियों ने कहा है कि सरकार पहले मध्यस्थ नियुक्त करे, तभी वो जवान की रिहाई करेंगे। नक्सलियों की तरफ से जारी किए गए दो पेज के पर्चे में कहा गया है, ‘बीजापुर हमले में 24 सुरक्षाकर्मियों की जान गई, 31 घायल हुए, 1 हिरासत में है…

वहीँ दूसरी ओर पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के 4 जवानों की जान चली गई। नक्सलियों का कहना है की वे सरकार से बातचीत को तैयार हैं। अगर सरकार मध्यस्थों की घोषणा करती है तो वे जवान को रिहा कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *