उत्तराखण्ड : बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की सौगात, मिली घर बैठे वोटिंग की सुविधा
उत्तराखण्ड में ऐसे लोग जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे उपर है उन्हें अब मतदान के लिये पोलिंग बूथ में जाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे बुजुर्ग मतदाता घर बैठकर वोटिंग कर सकते हैं। इसके लिये निर्वाचन आयोग ने पहली बार पोस्टल बैलेट का प्रयोग करने का फैसला लिया है। यानी बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर पोस्टल बैलेट दे दिये जाएंगे और मतदान के बाद सील बंद बैलेट निर्वाचन कर्मी एकत्र करेंगे। उत्तराखण्ड में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की संख्या 1 लाख 86 हजार है। इससे पहले पोस्टल बैलेट की सुविधा सेना, पुलिस और निर्वाचन ड्यूटी कर रहे कर्मियों को दी जाती थी। बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगों को भी घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।
निर्वाचन आयोग ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रदेश भर में 11647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 78 लाख 46 हजार है।