पंजाब के सीएम चन्नी और सिद्धू ने किये केदारनाथ के दर्शन, दून में हरीश रावत से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से ठीक पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा ने आज मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से मिले ..
सभी नेता हरीश रावत से मिलने उनके मसूरी रोड स्थित आवास पहुंचे, जिसके बाद वे केदारनाथ धाम गए। बाबा केदार के दर्शन के बाद वे दून में प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं। 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंच रहे हैं उनके इस दौरे को विधानसभा चुनावों के आगाज के तौर भी देखा जा रहा है। हरीश रावत पिछले काफी समय तक पंजाब के प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं। उन्होंने परस्पर राजनीतिक हालात पर चर्चा की। रावत ने चन्नी और सिद्धू से पूछा कि पंजाब में माहौल कैसा है? मालूम हो कि पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टेन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस से दूरियां बन चुकी है। पंजाब के नेताओं ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है।