आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टी सक्रीय हो गयी हैं। सभी पार्टी में चुनाव को लेकर अपना-अपना कार्य शुरू कर दिया हैं वहीं आप आदमी पार्टी भी 02 दिसंबर से अपनी शंखनाद यात्रा का दूसरे चरण में कालाढुंगी विधानशभा से शुरुआत कर दी हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्वा में शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण को आगे बढ़ाया जायेगा। बता दें कि प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की आठ विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा में शामिल होंगे। वहीं, दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन भी बृहस्पतिवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरा करेंगे।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव की पूरी तैयारियां कर दी हैं, उत्तराखंड में ही उनके कई कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए हैं। दो दिसम्बर में कालाढुंगी विधानशभा से शंखनाद यात्रा के बाद तीन दिसंबर को रानीखेत से सोमेश्वर विधानसभा में विजय शंखनाद यात्रा निकाली जाएगी। चार दिसंबर को द्वाराहाट और सल्ट विधानसभा में यात्रा आयोजित की जाएगी और पांच दिसंबर को यह यात्रा गढ़वाल मंडल की विकासनगर विधानसभा में निकाली जाएगी।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन भी अपने दो दिवसीय दौरे पर कार्यक्रम निर्धारित कर चुकें हैं। इमरान कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे। इसकी शुरुआत हल्द्वानी से होगी। इसके बाद शाम को जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आम जन से संवाद करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को गढ़वाल मंडल की पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा में जनता को संबोधित करेंगे।