दिल्ली देहरादून के बीच 8,300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आर्थिक गलियारा, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे आधारशिला
दिल्ली से देहरादून का सफर 6 घंटे से सिमट कर ढाई घंटे होने जा रहा है। जी हां जल्द ही दिल्ली और देहरादून के बीच आर्थिक गलियारा बनने जा रहा है जिससे आने वाले समय में देहरादून से दिल्ली पहुंचने में महज ढाई घंटे का ही वक्त लगेगा। इस परियोजना की आधारशिला रखने खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दौरा करेंगे और इस दौरान 18,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे सहित 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह गलियारा 8,300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। आज यदि दिल्ली से देहरादून जाने में छह घंटे का समय लगता है तो इस गलियारे के बनने से यह दूरी महज ढाई घंटे में पूरी की जा सकती है। अब आपको बताते हैं दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे में क्या-क्या होना है-
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे
ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे करीब 8,600 करोड़ की लागत से तैयार होगा। जिसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे। इतना ही नहीं इसमें 750 से ज्यादा वर्षा जल संचयन और वाटर रिचार्ज प्वाइंट भी होंगे। खास बात यह है कि सहारनपुर से देहरादून के बीच एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनेगा।
ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 2082 करोड़ की लागत से 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट भी बनाया जाएगा। यह दिल्ली से हरिद्वार के बीच बहादराबाद और सहारनपुर के हलगोवा के बीच बनेगा। इसमें छह इंटरचेंज, चार फ्लाईओवर, छह प्रमुख पुल, दस माइनर, दो रेलवे ओवर ब्रिज और 10 वीयूपी होंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1602 करोड की लागत वाले हरिद्वार रिंग रोड, 132.30 मीटर स्पान और 69 करोड़ की लागत से ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला के नये पुल और देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग पर 1695 करोड़ की लागत से 50 किलोमीटर लंबे मार्ग का भी शिलान्यास करेंगे। इससे हिमाचल और देहरादून के बीच यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।