Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड कुमाऊ रेजिमेंट के जवान की हादसे में हुई दर्दनाक मौत, शोक में परिवार

उत्तराखंड कुमाऊ रेजिमेंट के जवान की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे की जवान गौतम बहादुर उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले थे । 33 साल के गौतम बहादुर कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे और अपने घर 1 महीने की छुट्टी लेकर लौट रहे थे । जानकारी के मुताबिक गौतम ने देहरादून तक ट्रेन में रिजर्वेशन किया हुआ था। उसके बाद उनका उनके चाचा से संपर्क हुआ था। घर लौटने के लिए जब वो रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी। जिसमे से गौतम जल्दी बाजी में गलत ट्रेन में बैठ गए थे। लेकिन जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो गौतम को पता चला कि वह गलत ट्रेन में सवार हैं, जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने का प्रयास करने के बीच उनका बैग ट्रेन के दरवाजे में फंस गया। जिस कारण प्लेट फार्म के किनारे वो गिरे और उनका सिर  नीचे प्लेटफॉर्म की जमीन पर लग गया जिसके बाद ट्रेन उन्हें घसीटते हुए ले गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि सेना के जवान गौतम बहादुर का पार्थिव शरीर कोटा से रवाना हो चुका है, जो शुक्रवार को उनके गावं पहुँचेगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनकी आकस्मिक मौत की खबर से उनका पूरा परिवार में कोहराम मचा हुआ है और समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *