पीएम मोदी की जनसभा कल, सीएम धामी ने परेड ग्राउंड में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादून दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा का संबोधित करेंगे और 18 हजार करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम की रैली की तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। आज सीएम धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के लिए परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इससे पहले भी सीएम धामी ने जिलाधिकारी देहरादून और संबंधित अधिकारियों को समय पर व्यवस्था चाक चौबंद करने के आदेश दिये थे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। सीएम धामी सहित इस अवसर पर भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि पीएम मोदी की रैली में भाजपा पहली बार लोगों को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रही है। इस रैली में एक लाख से भी अधिक लोगो की भीड को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। रैली को लेकर प्रचार अभियान भी चल रहा है। जिसमें पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया को माध्यम बनाया गया है।