उत्तराखण्ड की जनता को एक के बाद एक मुफ्त गारंटी दे रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को मरने के बाद भी सुविधा की गारंटी दी है। जी हां रविवार को हरिद्वार पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने ऐसा ही एक दावा किया है। उनकी मानें तो वह लोगों का जीवन न केवल जीते जी सुधारेंगे बल्कि मरने के बाद उनका परलोक भी सुधार देंगे। उन्होंने ऐलान किया कि अगर राज्य में सरकार बनी तो हिंदुओं को अयोध्या, मुस्लिमों को अजमेर और सिखों को करतारपुर साहिब की फ्री में यात्रा कराई जाएगी। उतराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो हम यहां भी तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत करेंगे। ठीक वैसे ही मुस्लिम भाईयों के लिए अजमेर शरीफ़ और सिख भाईयों के लिए करतारपुर ले जाने की योजना बनाई जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पहली पार्टी है जो कहती है हमें वोट दो हम आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी सुधारेंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों से भी संवाद किया।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल इन दिनों उत्तराखंड में अपनी पार्टी की जड़ों को मजबूत करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं, चुनाव से पहले वो उत्तराखंड की जनता को अपने दिल्ली मॉडल की खूबियां बता रहे हैं। बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी जमकर प्रचार अभियान चला रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि देवभूमि की जनता उनकी पार्टी पर कितना भरोसा जताती है।