पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र का फिर हुआ विरोध, डोईवाला में दिखाये गये काले झंडे
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला से विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक बार फिर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। इस बार उनकी खुद की विधानसभा डोईवाला में उनका जबर्दस्त विरोध हुआ है और उन्हें काले झंडे दिखाये गये। आपको बता दें कि स्थानीय विधायक पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज से शुरू हो रहे पेराई सत्र का शुभारंभ करने डोईवाला गन्ना मिल पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय किसान उनकी गाड़ी के आगे लेट गये उन्होंने पूर्व सीएम, भाजपा सरकार और गन्ना मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का भाव तय नहीं किया गया है। जबकि गन्ना मूल्य निर्धारण समिति की रिपोर्ट काफी पहले सरकार को मिल चुकी है मगर सरकार इस पर निर्णय नहीं ले रही है। किसानों का बकाया भी लंबित चल रहा है। किसान अपना गन्ना मिल में पहुंचा तो रहा है लेकिन उसे पता नहीं है कि उसकी उपज आखिर किस भाव पर बिक रही है। किसानों का आज सारा गुस्सा पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र पर टूट पड़ा, त्रिवेन्द्र रावत जैसे तैसे कार्यक्रम निपटाकर वहां से निकल पाये।