Wednesday, October 16, 2024
राष्ट्रीय

Gallantry Awards 2021 : राष्ट्रपति कोविंद ने प्रदान किए वीर चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र

आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकार समारोह के दौरान, राष्ट्रपति कोविंद ने कई सैन्य अधिकारी और जवानों को वीरता पुरुस्कार से सम्मानित किया। जिस दौरान कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से नवाजा गया, अभिनन्दन ने 2019 में पुलवामा हमले के मुँह तोड़ जवाबी पर पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में ही मार गिराया था।
वहीँ, पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भारत सरकार ने मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जिसको उनके परिवार के हाथो में दिया गया। शहीद मेजर विभूति शंकर का यह पुरुस्कार उनकी पत्नी निकिता कौल और माँ सरोज ढौंडियाल को दिया गया।
जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान ए ++ श्रेणी के आतंकवादियों को मारने के लिए शहीद नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी और मां ने राष्ट्रपति के हाथों सम्मान ग्रहण किया। सम्मान लेने के दौरान दोनों भावुक भी हो गईं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन में आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए सैपर प्रकाश जाधव को दूसरा सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) प्रदान किया। उनकी पत्नी और मां को पुरस्कार मिला। कोर ऑफ इंजीनियर्स के सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। जाधव ने जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को खदेड़ा था।
पूर्व पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त), इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह, दक्षिणी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अनिल चावला को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वहीं पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल दिलीप पटनायक को अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *