Home उत्तराखंड उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, बेरोज़गारी के मुद्दे पर विपक्ष ने...

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, बेरोज़गारी के मुद्दे पर विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

-आकांक्षा थापा

आज से उत्तराखंड के ग्रीष्‍मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 11 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुई। इससे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया और फिर राष्ट्रीय गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई। बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही विपक्ष यानि कांग्रेस ने बेरोजगारी के मसले पर बहिष्कार किया और सदन से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुखयमंत्री के विभागों के प्रश्नों के उत्तर न देने पड़े इसलिए सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण रखा गया है।

अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में एनसीडीसी के माध्यम से एक समान उपज, उत्पाद के उत्पादन और विपणन के लिए कलस्टरवार कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है…. सीएम स्वरोजगार योजना के तहत मोटर साइकिल टैक्सी योजना संचालित कर दो वर्षों तक ब्याजमुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है। 1357 करोड़ बाह्य वित्त पोषित और 150 करोड़ केंद्र पोषित जलागम विकास योजनाएं प्रदेश के 151 सूक्ष्म जलागमों के 4343 वर्ग किमी क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही हैं।


वहीँ कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए विधानसभा सत्र को लेकर भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा में तैयारीपूरी कर ली गई हैं। सत्र में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों, विधायकों और कार्मिकों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की गई है.. और जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे सदन में प्रवेश कर सकते हैं। सभामंडप में भी सदस्यों के बैठने के लिए सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए व्यवस्था की गई है…..

अब दोपहर बाद विधानसभा अध्यक्ष अभिभाषण का वाचन करेंगे। सदन में चार मार्च को शाम चार बजे बजट पेश किया जाएगा। कैबिनेट ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 56,900 करोड़ के बजट पर मुहर लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

उत्तराखंड में बनेगा वन्यजीव अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ, सीएम धामी की घोषणा

उत्तराखंड में बढ़ती वन्यजीवों की संख्या के साथ इनसे जुड़े अपराधों की सख्यां भी बढ़ रही है। प्रदेश में ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश...

मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में...

ज्योलिंगकांग और लापथल टनल की पीएम दे सकते हैं सौगात, पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन रहेंगे तो कुमाउं के धारचूला-पिथौरागढ़ क्षेत्र में लेकिन यहां से...

बिना बायोमेट्रिक के नहीं मिला मुफ्त राशन, अक्टूबर से फ्री गेहूं और चावल के लिये बायोमेट्रिक अनिवार्य

उत्तराखंड के हजारों राशन कार्ड धारकों को झटका, बंद होने जा रहा है मुफ्त राशनउत्तराखण्ड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर...

मुजफ्फरनगर कांड के 29वीं बरसी आज, शहीदों को याद कर रहा है उत्तराखंड

आज 2 अक्टूबर को उत्तराखंड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है मगर अपने शहीदों...

आपदा प्रबंधन पर होगा उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार, आपदा के मद्देनजर बनाया जाएगा विकास का मॉडल

नई दिल्ली में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर विचार-मंथन के लिए नवंबर में...

देहरादून से टिहरी झील तक बनेगी सुरंग, महज एक घंटे में पहुंच जाएंगे टिहरी झील

सब कुछ ठीक रहा तो देहरादून से टिहरी झील तक महज एक घंटे के भीतर पहुंचा जा सकेगा। इसके लिये देहरादून के रानीपोखरी से...

विदेश दौरे से देहरादून लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी, सीएम का हुआ भव्य स्वागत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने चार दिवसीय विदेश दौरे से लौटकर आज देहरादून पहुंच गये हैं। इस दौरान देहरादून के बन्नू स्कूल...

उत्तराखंड में बनेगी लिथियम बैटरी, होगा 2 हजार करोड़ का निवेश

उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी का उत्पादन होगा। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश...

लच्छीवाला में दर्जनों बंदरों की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

हरिद्वार रोड पर मणीमाई मंदिर के समीप जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे...