Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

मौसम : उत्तराखंड में कड़ाके की ठण्ड, पहाड़ों में जमने लगे झरने और नालें

पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के मौसम का रुख बदला हुआ है। तेज हवाओं, कोहरे और पाले के साथ तापमान तेजी से गिर रहा है। तापमान गिरने से कई जगहों में कड़ाके की ठण्ड शुरू हो चुकी है, तो कई जगहों में झरने और नाले तक जम गए हैं। मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो तेज ठंड़ी हवाओं ने कपकपी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम तेजी से बदल रहा है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए हुए है, पहाड़ों में हल्की बारिश या बर्फबारी की आशंका है, जबकि मैदानी इलाकों में ठंडी हवायें परेशानी बढ़ा सकती है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बराणी से लेकर गंगोत्री तक कई जगह झरने और नाले जम चुके हैं। वहीं गंगा (भागीरथी) के जिस हिस्से में पानी का बहाव कम है वहां भी पानी के कम स्तर में बर्फ जम चुकी है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है साथ ही उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में बारिश की आशंका है। ऋषिकेश की बात करें तो तीर्थनगरी में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच रहा हैं। चारों धामों में तापमान माइनस 5 डिग्री तक पहुँच चुका है। राजधानी देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। जिससे सुबह और शाम कड़ाके की ठंड परेशान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *