जनता के सुझाव लेने निकली भाजपा, देहरादून से रवाना हुये सुझाव रथ
विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी विधानसभावार जनता के सुझाव लेने निकल पड़ी है। आज देहरादून से भाजपा ने गढ़वाल मंडल की सभी 41 विधानसभा सीटों के लिये जन सुझाव रथ रवाना किये हैं। इससे पहले कुमाउं मंडल की सभी 29 सीटों के लिये सुझाव रथ रवाना किये जा चुके हैं। भाजपा के ये सुझाव रथ प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों में जाएंगे और जनता के सुझावों, शिकायतों को लेकर सरकार तक पहुंचेंगे। एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित रथों में एक सुझाव पेटी रखी गई है। जिसमें आम जनता सरकार को विकास योजनाओं के संबंध में अपने सुझाव दे सकती है। साथ ही लोग अपनी समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचा सकते हैं। सुझाव रथ के माध्यम से सत्ताधारी भाजपा जनता को केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएगी…