प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक और उपलब्धि, मिलेगा भूटान का सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में एक और पुरस्कार शामिल हो गया है। जी हाँ, हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी को भूटान देश के सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। इस बात की घोषणा भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शोरिंग ने की है। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा करते हुए कहा कि बीते कुछ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के साथ बिना किसी शर्त के मित्रता निभाई है। कोरोना काल के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी मदद की। शेरिंग ने बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक महान, आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए तत्पर हूं। बता दें प्रधानमंत्री मोदी के शासन काल में भारत और भूटान के बीच संबंधों में काफी मजबूती आई है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था, आज भूटान राष्ट्रीय दिवस की 114 वीं वर्षगांठ मना रहा है.. और इसी अवसर पर मोदी को ये सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की गई है…
इस बात से साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है की पीएम मोदी की फैन फोल्लोविंग सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। बल्कि बाकी देशों में भी मोदी का बोलबाला है। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को ऐसा कोई सम्मान मिला, इससे पहले कई देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से वे नवाजे जा चुके हैं। रूस सहित कई देशों ने उन्हें यह सम्मान दिया है… प्रधानमंत्री मोदी को यूएई, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, दक्षिण कोरिया जैसे देश सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे चुके हैं…. वहीं संयुक्त राष्ट्र में भी प्रधानमंत्री मोदी सम्मानित किए जा चुके हैं।