विजय दिवस : सीएम धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
विजय दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने गाँधी पार्क में स्थित शहीद स्मारक को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने इस अवसर पर विजय दिवस को भारत के सैन्य इतिहास में वीरता और पराक्रम का ऐतिहासिक दिन बताया। धामी ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है, साथ ही सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए काम करके सरकार आगे बढ़ रही है। धामी ने आगे कहा की राज्य में अब तक 1734 शहीद हो चुके हैं। सैन्यधाम भव्य ही बनेगा क्यूंकि बीते दिवस सैन्यधाम का शिलान्यास किया गया था जहां शहीदों के घरों की मिट्टी सैन्यभधाम में लाई गई।
सीएम धामी ने देश की एकता के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले जवानों को नमन करते हुए कहा कि हम जो आज चैन की नींद सो सकते है ये सब हमारे इन शहीद जवानों की वजह से ही है। देवभूमि उत्तराखंड में सदैव देशभक्ति व राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना रही है। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार भी उपस्थित थे।