जबतक बीजेपी सरकार रहेगी, तबतक भारत में बेरोजगारी रहेगी- राहुल गाँधी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल मचने लगी है। इसी कर्म में बड़े-बड़े नेता और मंत्री उत्तराखंड का रुख करते नज़र आ रहे हैं। आज कांग्रेस पार्टी का एक अहम चेहरा, राहुल गाँधी भी उत्तराखंड पहुंचे। राहुल गाँधी ने राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से जनसभा को सम्बोधित किया… बता दें इसी परेड ग्राउंड से 04 दिसंबर को पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को सम्बोधित किया था। पीएम मोदी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी चुनावों से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। काशीपुर में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की चौथी गैरंटी की बड़ी घोषणा की थी। वहीँ आज राहुल गाँधी ने भी कुछ अहम मुद्दों पर बात की…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को देहरादून में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कई परिवारों की तरह उनके परिवार ने बलिदान दिया जो राज्य के साथ उनके संबंध बनाता है। जिस तरह उत्तराखंड में हजारों परिवारों ने देश के सम्मान के लिए लड़ते हुए अपने परिजनों को खोया हैं, मेरे परिवार ने भी ऐसा किया है। अपनी दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के लिए 32 गोलियां लीं, लेकिन 1971 के युद्ध की वर्षगांठ पर नई दिल्ली में एक सरकारी कार्यक्रम में उनका नाम तक नहीं लिया गया, लेकिन जिन परिवारों ने राष्ट्र के लिए कोई बलिदान नहीं दिया, वे इसे महसूस नहीं कर सकते। राहुल गाँधी ने कहा की आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। राहुल गाँधी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने पर महंगाई को कम किया जाएगा और युवाओं को रोजगार देने के अवसर पैदा होंगे। राहुल गाँधी ने युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने की बात कही साथ ही कहा की अभी भारत मजबूत नहीं है .. हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए देश के हर एक नागरिक को मज़बूत होने की ज़रूरत है।