Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशचमोलीदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़बागेश्वरराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनावों का परिणाम, ABVP ने लहराया परचम

उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 2022 का परिणाम सामने आ गया है। वैसे तो महाविद्यालयों में मिला-जुला रिजल्ट देखने को मिला है अबतक के परिणाम से ये साफ़ हो गया है कि ABVP ने सबसे ज्यादा बाजी मारी है। जबकि NSUI, जय हो, आर्यन और निर्दलीय पक्ष ने भी कुछ जगह पर जीत हांसिल की है।

  • डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP ने जीत हासिल की है।

  • कोटद्वार भाभर कॉलेज में ABVP ने जीत दर्ज की।

  • रुद्रप्रयाग में परिणाम मिला जुला रहा।

  • मसूरी एमपीजी के छात्र संग चुनाव में अखिल ABVP  ने भारी मतों से जीत हांसिल की है।

  • रामनगर में ABVP का दबदबा रहा,

  • बागेश्वर महाविश्वविद्यालय में ABVP ने जीत दर्ज की।

  • जबकि हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय पक्ष का दबदबा रहा।

  • वहीं चमोली में NSUI ने रंग जमाया।

  • ऋषिकेश परिसर के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने जीत दर्ज की।

  • धूमाकोट कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *