Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंडक्राइमराज्यवायरल न्यूज़

उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता, 105 ग्राम हेरोइन समेत 2 तस्कर दबोचे

देहरादून – एसटीएफ टीम ने थाना खटीमा पुलिस के साथ मिलकर जनपद उधम सिंह नगर में थाना खटीमा के क्षेत्र से ड्रग्स तस्कर सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह के साथ कुलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर के निवासी हैं। दोनों तस्करों से 105 ग्राम हेरोइन और एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर हेरोइन बरेली से उत्तराखण्ड में तस्करी कर रहे थे और पूर्व में भी इसी तरह कई बार बड़ी खेप सप्लाई कर चुके हैं। आपको बता दें कि राज्य में बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। इसी को लेकर एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। ऐसे मे आज अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। दोनों ही तस्कर से हेरोइन सप्लाई के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी है। इस कार्यवाई में आरक्षी महेंद्र गिरी और आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।

एसटीएफ की टीम द्वारा कल भी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की थी। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि जब तक उत्तराखंड में ड्रग्स का नेटवर्क समाप्त नहीं हो जाता तब तक उत्तराखंड एसटीएफ इसके लिए प्रतिबद्ध है । एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने नशे के संबंध में जनता से अपील की है कि वह नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी वालों के विरूद्व कार्यवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *